निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को साकार करने हेतु देशभर में निक्षय संबल योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से टीबी रोगियों को सामुदायिक सहयोग द्वारा पौष्टिक आहार एवं बेहतर स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी क्रम में पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी की अध्यक्षता में वण्डर सीमेंट के सहयोग से 25 टीबी रोगियों को पोषण कीट वितरित किए गए। इन कीटों का उद्देश्य रोगियों को उपचार अवधि में आवश्यक पोषण उपलब्ध कराकर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में मदद करना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश टीबी मुक्त भारत की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। टीबी पूरी तरह ठीक होने वाली बीमारी है, बशर्ते इसका उपचार पूर्ण अवधि तक नियमित रूप से किया जाए। पोषण टीबी के उपचार की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और समुदाय का सहयोग इसे और प्रभावी बनाता है। वण्डर सीमेंट सहित सभी सामाजिक संस्थाओं का मैं आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मानव सेवा को सर्वोपरि रखते हुए रोगियों के लिए यह महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने टीबी रोगियों एवं उनके परिजनों से अपील की कि दवाई समय पर लें, उपचार बीच में न छोड़ें तथा पौष्टिक आहार का विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. राघव सिंह, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी, मुकेश खंडेलवाल, मुकेश राठौड़ आदि सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, टीबी रोगी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

निम्बाहेड़ा : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बांटे टीबी रोगियों को पोषण कीट
ram


