निम्बाहेड़ा : नॉन स्टाप ट्रेडिशन गरबा-गुजराती हाथ गरबा से जयकारा मे मची धमाल

ram

निम्बाहेड़ा। महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्री नाथ गार्डन मे मेवाड महोत्सव समिति द्वारा आयोजित नवरात्री डांडिया महोत्सव सिल्वर जुबली समारोह जयकारा-2025 में माता की आराधना मे सजे मॉ के दरबार मे भक्तों की भारी भीड़ उमड रही है। पारम्परिक गरबा की धुनो पर महिला पुरूष और बच्चे नृत्य कर रहे हैं और डांडिया खनका रही है। जयकारा 2025 में बेटी बचेगी तो सृष्टि बचेगी, स्वेदशी अपनाओ- देश बचाओ के सन्देश के साथ ही ऑपरेशन सिन्दुर का सेल्फी पाइन्ट विशेष रूप से आकर्षित कर रहा हैं। युवक युवतियों ने पारम्परिक रंग बिरंगे परिधानों मे मेरे भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा, की मधुर धुन पर मॉ की आराधना कर माहौल को और भक्तिमय बना दिया। सोमवार को आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता मे शिखा पदाण, अक्षिता तोषनीवाल, रीना पानचाल हर्षिता उपाध्याय, आरती सिंह, निखील डांगी जैसे बेस्ट प्रतिभागियों को अतिथियों ने पारितोषित प्रदान किया। बंगाली कारीगरो द्वारा बनाया गया माता का भव्य मन्दिर व गेलेरी मे लगे सेल्फी पाइन्ट मे देर रात्री तक युवक युवतियों सेल्फी व रील बनाने मे मदमस्त दिखे। कार्यक्रम मे राजस्थानी बडी पोपेट जैसे कार्टुन पुरे गार्डन मे बच्चो का आकर्षण का केन्द्र रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *