निम्बाहेड़ा : राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025, आस्था, संस्कृति और मनोरंजन का अनोखा संगम बना निम्बाहेड़ा का राष्ट्रीय दशहरा मेला

ram

– हारमोनी ऑफ पाइन हिमाचल पुलिस बैंड की प्रस्तुति से गुंजा मीरा रंगमंच
– आज हंसराज रघुवंशी की भक्तिमय स्वर लहरियों में उमड़ेगा श्रद्धा का ज्वार
निम्बाहेड़ा। ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक निम्बाहेड़ा का राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 इन दिनों देश प्रदेश में अलग पहचान बना चुका है। मेले में आस्था, उत्साह और मनोरंजन का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जिसने हजारों मेलार्थियों को आकर्षित किया है। शाम होने के साथ देर रात तक मेले का हर कोना मेलार्थियों और दर्शकों की भीड़ से गुलजार दिखाई दे रहा है।
नगर परिषद निम्बाहेड़ा आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि रामलीला मंच पर नागौर की प्रसिद्ध बजरंग रामलीला मण्डल के कलाकारों द्वारा रामानंद सागर कृत रामायण एवं श्री कृष्णा जैसे प्रसिद्ध धारावाहिकों में संगीतमय चौपाइयों का गायन करने वाले गायक कलाकार सतीश देहरा के द्वारा संगीतमय रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
हारमोनी ऑफ पाइन हिमाचल पुलिस बैंड ने दी शानदार प्रस्तुति- कमिश्नर खटूमरा ने बताया कि मीरा रंगमंच पर अब तक स्थानीय स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम के साथ ही बॉलीवुड गायक विनोद राठौड़, हिमाचल पुलिस बैंड हारमोनी ऑफ पाइन और कवि सम्मेलन में डॉ. कुमार विश्वास जैसी हस्तियों ने श्रोताओं को यादगार पल दिए। रविवार रात्रि आयोजित सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश पुलिस का विख्यात बैंड हारमोनी ऑफ पाइन जब मंच पर उतरा तो दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा। बैंड ने देशभक्ति, सूफियाना और फिल्मी धुनों की ऐसी सरगम बिखेरी कि श्रोतागण देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रभक्ति गीतों के साथ हुआ, जिसमें वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों ने देशप्रेम की भावना को जीवंत कर दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। खटुमरा ने बताया कि हिमाचल पुलिस बैंड की अनूठी वाद्य कला और तालमेल ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। विशेषकर बैंड द्वारा प्रस्तुत किए गए शास्त्रीय और आधुनिक संगीत के मिश्रण ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और बैंड की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। आयोजन समिति ने हारमोनी ऑफ पाइन बैंड के कलाकारों का स्वागत व सम्मान कर आभार व्यक्त किया।
दिन प्रतिदिन मेले में बढ़ रही है मेलार्थियों की भीड़- मेले के व्यापारिक स्टॉल भी भीड़ का विशेष केंद्र बने हुए हैं। हस्तशिल्प, आभूषण, कपड़े, खिलौने और खानपान की विविधता खरीददारों को खूब लुभा रही है। ग्रामीण अंचलों से आए लोगों के द्वारा भी जमकर खरीदारी की जा रही है, झूले, चकरी, रहट, ड्रेगन नाव एवं टोरा-टोरा जैसे झूलों एवं बाजारों की ओर बच्चों के साथ युवा खासे आनंदित हो रहे हैं। पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव एवं कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन की विशेष व्यवस्थाएं और नगर परिषद के स्वच्छता अभियान की निरंतरता से मेलार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो रही है। इसके चलते राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना है, बल्कि यह लोक संस्कृति और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत कर रहा है। यह आयोजन आने वाले कई वर्षों तक लोगों की यादों में अंकित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *