निम्बाहेड़ा : राष्ट्रीय दशहरा-2025, दशहरा मेला के आठवें दिन मीरा रंगमंच पर प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी का दिखा जलवा, सपना की एक झलक पाने को आतुर दिखे दर्शक

ram

निम्बाहेड़ा। नगर परिषद निम्बाहेड़ा द्वारा मेला आयोजन समिति के संरक्षक, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के निर्देशन में आयोजित किए जा रहे 11 दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 के आठवें दिन सोमवार रात्रि को मीरा रंगमंच पर हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर एवं सिंगर सपना चौधरी ने अपनी शानदार प्रस्तुति सेनिम्बाहेड़ा : राष्ट्रीय दशहरा-2025, दशहरा मेला के आठवें दिन मीरा रंगमंच पर प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी का दिखा जलवा, सपना की एक झलक पाने को आतुर दिखे दर्शक दर्शकों का मन मोह लिया। सपना के मंच पर आते ही हजारों की संख्या में मौजूद मेलार्थियों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि 29 सितंबर, सोमवार को प्रिंस म्यूजिक ग्रुप मुंबई के द्वारा हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर एवं सिंगर सपना चौधरी के साथ विश्वास रॉय (सारेगामापा विनर), एन्जेल ग्रुप, सिंगर पूजा ठाकरे, कॉमेडियन अंकित सिसोदिया, एंकर आयुष नागदा, गिरीषा शर्मा ऑस्कर डांस ट्रूप एवं नटराज डांस ट्रूप अपनी प्रस्तुति से मेलार्थियों का मनोरंजन किया।
आयुक्त खटूमरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में सपना चौधरी ने अपने लोकप्रिय हरियाणवी गीतों की प्रस्तुतियां दीं, उनके एक से बढ़कर एक डांस पर उपस्थित हजारों दर्शक झूम उठे। मंच पर ऊर्जा से भरपूर अंदाज में उनकी प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को रंगीन बना दिया। मीरा रंगमंच पर सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए दर्शक घंटों पहले ही पहुंच गए थे। पंडाल के भीतर और बाहर हर ओर भारी भीड़ देखने को मिली। सुरक्षाकर्मियों को व्यवस्था बनाए रखने में विशेष मशक्कत करनी पड़ी। चौधरी की दमदार प्रस्तुति के दौरान दर्शकों ने मोबाइल फ्लैश लाइट जलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। चौधरी के प्रभावी एवं शानदार कार्यक्रम से पूरा मंच का क्षेत्र लगातार तालियों की गड़गड़ाहट और हूटिंग से गूंजता रहा।
भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने की कार्यक्रम की शुरुआत- राष्ट्रीय दशहरा मेला के आठवें दिन मीरा रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आगाज पंस निम्बाहेड़ा उपप्रधान जगदीश आंजना, प्रतापगढ़ भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, छोटीसादड़ी भाजपा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष विक्रम कुमावत, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष लोकेश धाकड़, निम्बाहेड़ा पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत, कनेरा मण्डल अध्यक्ष जुगलकिशोर धाकड़, भाजयुमो चित्तौड़गढ़ जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह राठौड़, घनश्याम मेनारिया, कारूलाल आंजना, सुनील जाट सहित भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन एवं मां शेरावाली के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रीय दशहरा मेला हमारी संस्कृति और परंपराओं का दर्पण है, जो समाज को एकजुट करने का कार्य करता है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी नागरिकों से आह्वान किया। आरम्भ में अतिथियों का स्वागत नगर परिषद निम्बाहेड़ा आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा सहित भाजपा नगर अध्यक्ष निंबाहेड़ा कपिल चौधरी नगर महामंत्री देवकरण समदानी कमलेश बनवार कमलेश बुनकर आदि ने अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी परंपरा के अनुसार पगड़ी पहनाकर किया।
रावण के पुतले के साथ होगा कुंभकरण एवं मेघनाद के भी पुतले का दहन- नगर परिषद निंबाहेड़ा द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं 11 दिवसीय दशहरा मेला के अंतर्गत इस बार रावण के पुतले के साथ ही उसके भाई कुंभकरण एवं पुत्र मेघनाथ के पुतले का भी दहन किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए रामलीला मंच प्रभारी रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम में इस वर्ष विशेषता यह होगी कि रावण के विशालकाय पुतले के साथ उसके भाई कुंभकरण और पुत्र मेघनाद के पुतलों का भी दहन किया जाएगा। हर वर्ष की तरह इस बार भी रावण दहन देखने हजारों मेलार्थियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए आयोजन स्थल पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।
कमिश्नर खटूमरा ने बताया कि मेले में आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीनों पुतलों के एक साथ दहन से दर्शकों को अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा। इसके लिए नगर परिषद स्तर पर दशहरा मैदान में ही रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतलों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।
दशहरा मेला में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है मेलार्थियों की भीड़- राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 में इन दिनों मेलार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन मेले में आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे मेले का उत्साह और रौनक चरम पर पहुंच गई है। खरीदारी, झूले, मनोरंजन व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हर उम्र के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक मेले का आनंद ले रहे हैं।
रामलीला मंच पर नागौर की बजरंग रामलीला मंडल द्वारा संगीतमय रामलीला का मंचन- राष्ट्रीय दशहरा मेला-2025 में रामलीला मंच पर प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक रंग छा रहे हैं। इसी कड़ी में नागौर की प्रसिद्ध बजरंग रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा संगीतमय रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है।
विशेष आकर्षण के रूप में रामानंद सागर कृत रामायण एवं श्रीकृष्णा जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अपनी मधुर चौपाइयों से पहचान बनाने वाले गायक कलाकार सतीश देहरा अपनी सुरीली आवाज़ से मंच पर रामकथा का संगीतमय रूप प्रस्तुत कर रहे हैं। उनके गायन से वातावरण भक्तिमय हो उठता है और दर्शक भाव-विभोर होकर लीला का आनंद ले रहे हैं।
रामलीला के मंचन में रामायण के विभिन्न प्रसंगों को सजीव अभिनय और संगीत के माध्यम से दर्शाया जा रहा है, जिससे दर्शक स्वयं को उस युग में अनुभव कर रहे हैं। मंचन के दौरान प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और मेलार्थी उपस्थित रहकर धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से सराबोर हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *