निम्बाहेड़ा : विधायक कृपलानी ने झालावाड़ क्षेत्र में हुई दुःखद घटना पर जताई संवेदना

ram

– विधानसभा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त विद्यालयों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के दिये निर्देश
निम्बाहेड़ा। झालावाड़ जिले के पिपलोदी मनोहर थाना के राजकीय विद्यालय में शुक्रवार को हुए दुःखद हादसे में सात बच्चों के निधन एवं अन्य के घायल होने की घटना पर पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने शोक संतप्त एवं घायलों के परिजनों प्रति संवेदना व्यक्त की। विधायक कृपलानी ने इस दुखान्तिका में मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की तथा घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विद्यालयों के क्षतिग्रस्त हो कर जर्जर अवस्था में होने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए विधायक कृपलानी ने निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा में भी समस्त विभागों के अधिकारियों को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जर्जर हालत में संचालित हो रहे विद्यालयों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। कृपलानी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों की इमारतें गंभीरावस्था है उन्हें नष्ट कर उनके स्थान पर नवीन कक्षा कक्षों तथा जिनकी मरम्मत करवाई जा सकती है उनके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इधर, विधायक कृपलानी के द्वारा प्राप्त निर्देशों की पालना में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली ने तहसीलदार घनश्याम झरवार, विकास अधिकारी लक्ष्मण लाल खटीक एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरविंद मूंदड़ा तथा नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा के नेतृत्व में टीमों का गठन कर ब्लॉक एवं नगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ियों का निरक्षण किया गया। षनिवार व रविवार को तहसीलदार झरवार ने कनेरा घाटा क्षेत्र में सरसी, निम्बोदा, कनेरा, बड़ावली, बांगेडा घाटा, विकास पंचौली खटीक ने ढोरिया, कारूंडा, फलवा, सतखंडा, बड़ौलीघाटा, अरनिया जोशी, टाई एवं अरनोदा तथा सीबीईओ मूंदड़ा ने रानीखेड़ा, मड्डा, डलां किशनपुरा, सरलाई, विजयपुरा, मरजीवी, अहमदनगर, खारा, बामनिया एवं नारदिया ग्रामों व ग्राम पंचायत क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों का षनिवार को ब्लॉक एवं नगरीय क्षेत्र के कनेरा क्षेत्र विधालयों का भी निरीक्षण कर जर्जर इमारतों की जानकारी ली तथा रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों को सौंपी। इस दौरान अधिकारियों ने कुछ विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों की जर्जरावस्था को देखते हुए विद्यालय प्रशासन को पाबंद करते हुए विद्यार्थियों के लिए बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विधायक कृपलानी के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी यतीन्द्र पोरवाल ने विकास अधिकारी दिनेश मेघवाल, तहसीलदार राजकुमार सारेल, सीबीईओ लक्ष्मीलाल तथा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश मोहिल को निर्देशित कर छोटीसादड़ी ब्लॉक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ियों की क्षतिग्रस्त इमारतों का सर्वे करवाया गया। इस दौरान इन टीमों के साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *