निम्बाहेड़ा। बुधवार को ग्राम भावलिया में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल के तहत मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जे.के. सीमेंट लिमिटेड निम्बाहेड़ा व मांगरोल के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल एवं हेड एच. आर प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में, सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व (ब्ैत्) के अंतर्गत, ग्राम पंचायत भावलिया के सहयोग एवं वृक्ष मित्र संस्था के संचालन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जे.के. सीमेंट लिमिटेड, मंगरोल इकाई से कई वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिनमें तकनीकी प्रमुख मुरली मनोहर लढा, आई.आर प्रमुख भुवनेश सिंह, पर्यावरण प्रमुख अजय शर्मा, सी.एस.आर प्रमुख राहुल कुमार, राम रतन नायक, मन्जूनाथ, लक्ष्मीनारायण, सुश्री गीतिका, पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार, एवं अरविंद सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। रोपित किए गए 1100 पौधों में खेल मैदान, विद्यालय परिसर, मंदिर क्षेत्र और चारागाह भूमि जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों को आच्छादित किया गया। इन रोपित पौधों के भविष्य की देखरेख का उत्तरदायित्व ग्राम पंचायत भावलिया को सौंपा गया है, जो उनकी दीर्घायु सुनिश्चित करेगा। यह मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम भावलिया ग्रामवासियों के लिए न केवल पर्यावरणीय जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि ग्राम समुदाय, शासकीय तंत्र और कॉर्पारेट जगत के बीच सफल समन्वय का एक उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जो सामूहिक सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है।

निम्बाहेड़ा : भावलिया में जे.के. सीमेंट निम्बाहेड़ा व मांगरोल की पहल पर हुआ भव्य मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम, 1100 पौधे रोपे गए’
ram