निंबाहेड़ा। जिला सूचीबद्ध कार्यक्रमों के अधीन विधानसभा स्तर पर आयोजित सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों के तहत रविवार को बैनर विमोचन समारोह आयोजित किया गया। यह महोत्सव पंचायत स्तर से शुरू होकर क्रमशः विधानसभा और जिला स्तर तक आयोजित किया जाएगा तथा इसका औपचारिक शुभारंभ 6 अक्टूबर से किया जा रहा है। बैनर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, सांसद खेल महोत्सव के विधानसभा प्रभारी नितिन चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी पूर्वी मंडल के अध्यक्ष अशोक जाट, महामंत्री राधेश्याम टेलर, राजेश धाकड़, सोशल मीडिया के जिला सह-प्रभारी दीपक अग्रवाल,भाजयुमो ग्रामीण मण्डल महामंत्री सोनू झंवर सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने महोत्सव के उद्देश्य पर बल देते हुए बताया कि यह पहल स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान, युवाओं में शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता बढ़ाने और खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिये की जा रही है। विधानसभा प्रभारी नितिन चतुर्वेदी ने कहा कि पंचायत स्तर पर हर गाँव, वार्ड में आसान पहुँच वाले आयोजन कराए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक बच्चे-युवा, खासकर बालिकाएँ, इसमें भाग ले सकें और प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मंच मिल सके।

निंबाहेड़ा : सांसद खेल महोत्सव के बैनर का भव्य विमोचन, पंचायत स्तर से 6 अक्टूबर से शुरू होगा आयोजन
ram