निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा में यहां रामद्वारा चौक पर स्थापित पांडाल में विराजित सिद्धि विनायक श्री गणेश जी भगवान के दर्शन कर सिद्धि विनायक की महाआरती में की। गणेशोत्सव के अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने रामद्वारा चौक पर पांडाल में स्थापित भगवान श्री गणेशजी की बुधवार को रात्रि में आयोजित महाआरती में सम्मिलित होकर पूरे विधि विधान से भगवान सिद्धि विनायक श्री गणेशजी की पूजा अर्चना के उपरान्त महाआरती की। पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने इस अवसर पर पूजा अर्चना एवं महाआरती पश्चात् सिद्धि विनायक श्री गणेश जी भगवान से क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की एवं आरती के तत्पश्चात पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने गणेश पांडाल में गणेश उत्सव के अवसर पर केक काट कर गणेश चतुर्थी को मनाई और प्रसाद को उपस्थित गणेश भक्तगणों तथा श्रद्धालुओं में बांटा गया। इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रवि प्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, इत्यादि कांग्रेसजन उपस्थित रहे। प्रारंभ में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं कांग्रेसजनों का श्री गणेश उत्सव समिति रामद्वारा चौक के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने श्री गणेश जी की महाआरती में सम्मिलित हुए अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और उपर्णना ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। सिद्धि विनायक भगवान श्री गणेशजी की आरती के बाद गणेश उत्सव समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया। गणेशोत्सव के इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला,पुरुष,बालक, बालिकाएं एवं भक्तजन उपस्थित थे।

निम्बाहेड़ा : भगवान सिद्धि विनायक श्री गणेश जी की पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने की आरती, सिद्धि विनायक श्री गणेश जी भगवान से क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि उन्नति और खुशहाली की पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने प्रार्थना की
ram