निंबाहेड़ा । श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के आत्मध्यान प्रसार योजना अन्तर्गत निंबाहेड़ा के आनंद सालेचा को राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री के महत्वपूर्ण दायित्व दिया हैं। श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस अपने स्थापना काल से ही स्थानकवासी समाज की एकता, अखंडता और आध्यात्मिक उन्नति के लिए सतत रूप से समर्पित रही हैं। इस संस्था की मजबूत नींव महापुरूषों के त्याग, तपस्या और आशीर्वाद से रखी गई हैं। जिन्होंने स्थानकवासी परंपरा को सशक्त और संगठित करने का कार्य निस्वार्थ भाव से किया। स्थानकवासी जैन समाज की एकता यह भावना श्रमण संघ के सानिध्य में पुष्ट होती रही हैं। इसी ध्येय को केन्द्र में रखकर, जैन कॉन्फ्रेंस के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल जैन ने आचार्य भगवंत डॉ प पु शिवमुनि मसा द्वारा प्रारूपित आत्मध्यान साधना को जन-जन तक पहुंचाने हेतु आत्मध्यान का प्रसार योजना की पहल प्रारंभ की हैं। इस पुनीत योजना की राष्ट्रीय जिम्मेदारी उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकुमार कर्नावट सौंपते हुए आनंद सालेचा को इस राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री बनाते हुए समाज की जैन समाज के मूल सिद्धांतों को समाज के प्रत्येक श्रावक-श्राविका तक पहुंचाने का कार्य सौंपा हैं। उन्होंने आशा व्यक्त कि सालेचा स्थानकवासी परंपरा में आस्था रखने वाले संघ एवं समाज के प्रति समर्पित, विवेकशील और कर्मठ कार्यकर्ता होकर सामाजिक योगदान और नेतृत्व का निर्वहन करेंगे।

निंबाहेड़ा : आनंद सालेचा राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री नियुक्त
ram