निम्बाहेड़ा : 2 साल बाद चित्तौड़ के दोनों चन्द्र के फिर जुड़े दिलो के तार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले आक्या आप परिवार के सदस्य हो

ram

निम्बाहेड़ा। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के दोनों चन्द्र यानी विधायक चन्द्र भान सिंह आक्या ओर सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी के बीच लम्बे समय से चल रहा मनमुटाव जगजाहिर था जो रविवार को कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला कि देखने वाले सभी देखते ही रह गए। मौका था भाजपा जिला कार्यलय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल राठौड़ के आथित्य में आयोजित बैठक का जिसमे अभी तक सिर्फ बेनर पोस्टर में नजर आने वाले विधायक आक्या ओर सांसद जोशी में अचानक इतनी करीबियों को देख लोग आश्चर्य के सागर में गोते लगाने लगे तो नाव लेकर आये प्रदेशाध्यक्ष ने सबको सहारा देते हुए खुशी की नाव में सवार किया और बोले कि आक्या आप हमारे परिवार के सदस्य हो और अभी परिवार में ही बैठे हो, आप बिलकुल भी चिंता ना करे पार्टी की पूरी टीम आपके साथ है, यह सुनते ही टीम आक्या सहित सभी बड़े उत्साहित हुए और तालियों की गूंज सभी के कानो में गूंज उठी। यही नही इस मौके पर सांसद जोशी ने भी अपने पुराने साथी का स्वागत मानो दिल खोल कर किया ओर बोले अब तक आप हमें सरकारी कार्यक्रम में तो एक साथ देख ही लेते थे लेकिन अब आज पार्टी मंच पर भी चंद्रप्रकाश ओर चन्द्रभान साथ है, ओर कहा कि जिले में पांचों सीटें भाजपा की है, सांसद जोशी के यह बात बोलते ही मानो टीम आक्या ओर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का सागर फुट पड़ा ओर साथ ही सांसद जोशी और विधायक आक्या लम्बे समय के बाद मंच पर भी एक साथ बैठे और बातचीत करते दिखे जिसका वीडियो भी दिनभर सुर्खियों में रहा। यह कह सकते है कि रविवार का दिन कार्यकर्ताओ के नाम रहा, क्योकि विधानसभा चुनाव के समय से जो मनमुटाव कार्यकर्ताओ में चला आ रहा था, अब खत्म होने की राह पर जा रहे है जिससे लगता है अब चित्तौड़गढ़ के भी अच्छे दिन वापस आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *