सुमेरपुर। समीप नेतरा गांव में एक पशुपालक पर नीलगाय ने हमला किया जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गया। नीलगाय के काटने से घायल युवक को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। इस घटना क्रम को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री जोराराम कुमावत से मुलाकात कर घटना से अवगत कराया,और ज्ञापन देकर नीलगाय को पकड़ने का आग्रह किया। ज्ञापन देकर नीलगाय को पकड़ कर अन्य जगह छोड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि नीलगाय ने पूर्व में भी कई पशुपालकों को काटने से बुरी तरह घायल होना बताया हैं। आए दिन इस तरह के हमले को लेकर नेतरा के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार को ज्ञापन देकर इससे छुटकारा दिलाने का आग्रह किया। साथ ही कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत से भी मुलाकात कर नीलगाय को पकड़ने को कहा जिसे लेकर मंत्री कुमावत ने वन विभाग के रेंजर को तुरंत प्रभाव से आदेश देकर नीलगाय को पड़कर अन्य जगह छोड़ने के निर्देश दिए । जिस पर पशुपालकों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर सैकड़ों पापशुपलक मौजूद रहे।

समीप नेतरा गांव में एक पशुपालक पर नीलगाय ने किया हमला, वे बुरी तरह घायल हो गया
ram


