सहसपुरिया में हुआ रात्रि चौपाल का आयोजन, विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही किया निस्तारण

ram

बूंदी। राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित की जा रही रात्रि चौपाल की श्रृंखला में मंगलवार को हिंडोली उपखंड के सहसपुरिया गांव में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। रात्रि चौपाल के दौरान 24 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें से अधिकांश प्रकरणों का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। रात्रि चैपाल के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि श्मशान में हो रहे कीचड़ की समस्या के समाधान के लिए नई सिवायचक जमीन का चयन करके भूमि आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाएं। रात्रि चैपाल में एनीकट निर्माण, खेत में जाने के लिए रास्ता, दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने, विद्यालय के लिए भूमि आवंटन, सड़क चैड़ाईकरण, राशनकार्ड से गेहूं दिलवाने, चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने, तरमीम शुद्वि, पीएम आवास के तहत मकान दिलवाने, नरेगा की मस्टरोल जारी करवाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी हिण्डोली शिवराज मीणा, तहसीलदार हिण्डोली कमलेश मीणा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के के शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *