रात्रि चौपाल: ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण, योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

ram

डूंगरपुर। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देशन में, बुधवार को पंचायत समिति झौथरी की ग्राम पंचायत भीण्ड़ा में एक महत्वपूर्ण रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हनुमान सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भीण्ड़ा में आयोजित इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना था। CEO राठौड़ ने चौपाल में उपस्थित ग्राम वासियों की एक-एक परिवेदना को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त की और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। इस पहल से ग्रामीणों को अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिला। रात्रि चौपाल के दौरान, सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी राठौड़ ने इस अवसर पर ग्रामीणों से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए CEO राठौड़ ने जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘एनीमिया मुक्त अभियान’ की भी जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर इस अभियान से लाभान्वित होने का आह्वान किया।
पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए, उन्होंने अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण की रक्षा करने की अपील की। इसके साथ ही, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ सह-शैक्षिक गतिविधियों और नैतिक शिक्षा प्रदान करने की बात भी कही। ग्राम पंचायत सरपंच शंकर लाल रोत ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
प्राप्त शिकायतें और त्वरित निर्देश:
रात्रि चौपाल में कई महत्वपूर्ण परिवेदनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें प्रमुख थीं- जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत बनी टंकियों से पानी चालू कराना। नवाघरा भीण्ड़ा में पक्की सड़क बनवाना। ग्राम पंचायत भीण्ड़ा में दो राजस्व ग्राम बनाना। जल परियोजना संबंधी मुद्दे। विद्यालय परकोटा मरम्मत करवाना। कुएं गहरे करवाना। अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बडावला भीण्ड़ा में स्थानांतरित करना। भीण्ड़ा मेन रोड से गोरादा सरहद तक रोड बनवाना।
ग्राम पंचायत भीण्ड़ा के रोड का सुदृढ़ीकरण व चौड़ाई बढ़वाना। घुमंतुओं के श्मशान घाट हेतु भूमि उपलब्ध कराना। इन सभी परिवेदनाओं पर अधिकारियों से तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने त्वरित निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सोनू कुमार गुर्जर, तहसीलदार नितेश पंचोली, विकास अधिकारी दौलत राम मीणा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे, जिन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और समाधान देने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *