प्रतापगढ़। जिले के उपखण्ड धरियावद की ग्राम पंचायत सिहाड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहाड़ में बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में ग्रामजन अपनी परिवेदनाएं लेकर पहुंचे जिसे जिला कलक्टर ने धैर्य पूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनकी परिवेदनाओं समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से निस्तारण करने की दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारी को निर्देशित किया कि आमजन को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो और सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। रात्रि चौपाल में जिला एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सिहाड़ में आयोजित हुई रात्रि चौपाल
ram


