प्रतापगढ़। राज्य सरकार के निर्देशन में आमजन की समस्याओं के निवारण हेतु छोटीसादड़ी के सेमरड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में बुधवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया गया। रात्रि चौपाल में पानी, बिजली एवं अतिक्रमण संबंधी समस्या लेकर आमजन पहुंचे। जिला कलक्टर ने समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप की जानकारी आमजन को दी और पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी यतींद्र पोरवाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।



