टोंक। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (मालपुरा) विनोद कुमार मीणा की अध्यक्षता में बुधवार को ग्राम पंचायत लुहारा में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में नरेगा कार्य स्वीकृत करने, शौचालय निर्माण, एनीकट बनवाने, बीसलपुर लाइन में कनेक्शन, विद्युत लाइन मरम्मत एवं छात्रवृत्ति से संबंधित समस्याएं सामने आई। एडीएम मीणा ने कहा कि अधिकारी जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें।
रात्रि चौपाल में सुनारा के राजाराम जाट ने नरेगा में सार्वजनिक कार्य कराने, राजेश कुमार ने पीएचई पर बीसलपुर लाइन चालू करने, राजाराज जाट ने एनिकट बनवाने, ग्राम सुनारी के राधाकिशन ने पाइप लाइन की सब्सिडी दिलाने, ग्राम शोभागपुर की अनोख देवी ने छात्रवृत्ति दिलाने, ग्राम प्रतापपुरा के विद्यालय में शौचालय निर्माण कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।
इसी तरह श्योजी मीणा ने नरेगा कार्य स्वीकृत करने, रामस्वरूप मीणा ने सड़क को राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने एवं कल्याण मीणा ने नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण करने के बारे में अवगत कराया।
रात्रि चौपाल में एडीएम मीणा ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवाएं जाने का आश्वासन दिया। रात्रि चौपाल के दौरान कार्यवाहक उपखंड अधिकारी अनीता खटीक, ब्लॉक वेटनरी हैल्थ आफिसर डॉ. लक्ष्मण सिंह बागोतिया, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, कृषि विभाग के सहायक निदेशक रामनिवास जाट, पशु चिकित्सक डॉ. भगत सिंह, कृषि पर्यवेक्षक कन्हैया लाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता महेंद्र कुमार मीणा, आयुष चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार बैरवा, महिला एवं बाल विकास विभाग की नाहिद खान समेत समस्त ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत लुहारा में रात्रि चौपाल आयोजित
ram


