रियलमी पी 4 सीरीज़ के नए फोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर

ram

नई दिल्ली। रियलमी ने शुक्रवार को एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इंडिया में अपनी नई सीरीज के लॉन्च का टीजर शेयर किया। ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन ये कन्फर्म हो गया है कि ये ब्रांड की P सीरीज का हिस्सा होगा। एक दूसरी जानकारी में, एक अननाउंस्ड रियलमी स्मार्टफोन को एक बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया है और ऐसा माना जा रहा है कि ये Realme P4 Pro 5G हो सकता है। सारे क्लूज को जोड़कर देखें तो ये काफी हद तक मुमकिन है कि रियलमी इसी डिवाइस के लॉन्च को टीज कर रहा है।

रियलमी पी 4 सीरीज़ की डिटेल
Flipkart पर रियलमी की P सीरीज से जुड़ी एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। अभी इस पेज पर ‘Coming Soon’ लिखा हुआ है और ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है। इससे इतना तय है कि आने वाला ये P सीरीज फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने अपनी पुरानी P सीरीज़ में किए गए कुछ ‘पायोनियरिंग’ बदलावों को भी हाइलाइट किया है। इसमें सनलाइट-रेडी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग, AI पावर्ड कैमरा और बाकी फोन्स से ज्यादा स्लिम और हल्का डिजाइन शामिल है।

रियलमी का कहना है कि P1 5G इस सेगमेंट का पहला फोन था जिसमें 120Hz AMOLED स्क्रीन दी गई थी। वहीं Realme P3x 5G को दुनिया का पहला MediaTek Dimensity 6400 चिपसेट वाला फोन बताया गया है। और लेटेस्ट Realme P3 Pro 5G को लेकर कहा गया है कि इस सेगमेंट में इंडिया का पहला फोन होगा जिसमें Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर और क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। हाल ही में RMX5116 मॉडल नंबर वाले एक अननाउंस्ड Realme फोन को Geekbench पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यही Realme P4 Pro 5G हो सकता है। इस फोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है, जो Armv8 आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और इसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.84GHz है। प्रोसेसर में 2.80GHz पर क्लॉक्ड एक कोर, 2.40GHz पर चार कोर और 1.84GHz पर चलने वाले तीन कोर शामिल हैं। लिस्टेड कॉन्फिगरेशन से संकेत मिलता है कि ये Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट हो सकता है जिसका आर्किटेक्चर भी लगभग वैसा ही है।

बेंचमार्क स्कोर हमें परफॉर्मेंस के मामले में क्या उम्मीद करनी चाहिए, इसका अंदाजा भी देते हैं। एंड्रॉइड AArch64 बेंचमार्किंग टेस्ट के लिए गीकबेंच 6.4.0 में, इसने क्रमशः 1,216 और 3,533 अंक के सिंगल और मल्टी-कोर स्कोर रजिस्टर किए हैं। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को लगभग 11.02GB रैम के साथ लिस्ट किया गया है, जिसे 12GB के रूप में मार्केट किया जा सकता है। ये कथित हैंडसेट Android 15 पर चलता प्रतीत होता है और इसमें ‘sun’ नाम से आइडेंटिफायर मदरबोर्ड है। अब तक सामने आए सभी क्लूज को देखें तो Flipkart पर जो टीज किया जा रहा फोन है वो Realme P4 Pro 5G ही हो सकता है। लेकिन फिलहाल ये सिर्फ एक अनुमान है और इसे थोड़ा लाइट तरीके के साथ लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *