जल्द लॉन्च हो सकते हैं नए M3 चिप, MacBook Pro और iMac, यहां पढ़े सारी डिटेल

ram

 नई दिल्ली। Apple ने अपने Apple Scary Fast इवेंट के तारिख की घोषणा कर दी है। इस इवेंट में कंपनी बहुत से नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने का विचार किया है। इस इवेंट में कंपनी के लेटेस्ट M3 चिप, MacBook Pro और iMac के आने की बात सामने आई है।
ये कंपनी का सेकेंड फॉल इवेंट है, जिसे 30 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। कंपनी का मुख्य फोकस इसका मैक लाइनअप है, जिसके तहत कंपनी कई मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इसमें मैकबुक प्रो और 24 इंच मैक शामिल होंगे। इसके अलावा इन लैपटॉप के साथ आपको M3 Pro और M3 Max चिप मिल सकता है। इसकी मदद से डिवाइस की परफॉर्मेंस और गेमिंग क्षमता मिलती है।
कब होगा इवेंट
Apple ने बताया कि इस इवेंट को 30 अक्टूबर सुबह 5 बजे होने वाला है। ये इवेंट प्री रिकार्डेड और ऑनलाइन होगा।
इस इवेंट में आने वाले MacBook Pro 14 इंच और 16 इंच के होंगे , जिसमें M3 Pro और M3 Max चिप शामिल है।
इसके अलावा कंपनी एक 24 इंच का iMac भी पेश किया है, जिसको M3 चिप के साथ आ सकता है।
बता दें कि कंपनी इनके डिजाइन और कलर को पिछले जनरेशन के समान ही होगा। M3 लाइनअप की खासियत
M3 लाइनअप TSMC के 3nm प्रोसेस पर बना है। जिसके कारण इन डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।
कंपनी ने यह भी बताया कि वह मैक के लिए अपडेटेड मैजिक कीबोर्ड, मैजिक माउस और मैजिक ट्रैकपैड को भी पेश करेगी।
इसके अलावा कंपनी नई एक्सेसरीज भी लाएगी, जिसमें लाइटनिंग चार्जिंग के बजाय USB-C पोर्ट मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *