आवंटन सलाहकार समिति के गठन के बाद उचित मूल्य की नई दुकानें खोली जाएगी : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री

ram

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि आवंटन सलाहकार समिति के गठन के बाद प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार उचित मूल्य की नई दुकानें खोली जाएगी।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक लक्ष्मण के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने बताया कि प्रदेश में विगत एक वर्ष में उचित मूल्‍य के दुकानदारों के विरूद्ध कुल 1560 शिकायतें प्राप्‍त हुई। उन्होंने प्राप्त शिकायतों का जिलेवार विवरण सदन के पटल पर रखा।

गोदारा ने जानकारी दी कि विधान सभा क्षेत्र बस्‍सी में विगत एक वर्ष में कुल 2 राशन डीलरों के विरूद्ध शिकायतें प्राप्‍त हुई। इन शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए राशन डीलर नन्‍दकिशोर मीणा का प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया है। जबकि, राशन डीलर भगवान सहाय को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ग्राम पंचायत के माध्यम से राशन वितरण कराने के सम्बन्ध में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *