बून्दी। देशभर में निशानेबाजी खेल की बढ़ती लोकप्रियता और युवाओं की गहरी रूचि को देखते हुए टाॅपगन शूटिंग अकेडमी ने राजस्थान के बूंदी जिले में अपनी नई शाखा का शुभारंभ किया है। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज शिमोन शरीफ जिन्होंने शूटिंग वर्ल्ड कप सहित कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, इस अकेडमी के संस्थापक है।
शिमोन शरीफ का यह दृढ़ संकल्प है कि विश्वस्तरीय शूटिंग प्रशिक्षण केवल महानगरों तक ही सीमित न रहें बल्कि देश के कोने-कोने तक पहूंचे। उनकी दूरदर्शिता और अनुभव के चलते टाॅपगन शूटिंग अकेडमी ने अब तक दिल्ली, गुरूग्राम और रायपुर में सफल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किए है, और अब बूंदी की यह नई शाखा इस मिशन को और अधिक सशक्त बनाएगी।
बूंदी शाखा का नेतृत्व राष्ट्रीय पदक विजेता एवं अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ से प्रमाणित प्रशिक्षक योगेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे, जो स्वंय इस जिले के निवासी है। वे अपने अनुभव और सर्मपण के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहूंचाने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे।
खेल संकुल बूंदी में स्थित यह शूटिंग रेंज जिले की पहली अत्याधुनिक सुविधा है। यहां प्रारंभिक से लेकर उन्नत स्तर तक के निशानेबाजों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
शिमोन शरीफ ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में भारत की सफलता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विश्वस्तरीय कोचिंग हर जिले तक पहूंचनी चाहिए। बूंदी की यह नई अकेडमी हर उम्र के निशानेबाजों के लिए एक प्रेरणा का मंच बनेगी। 2006 में स्थापित टाॅपगन शूटिंग अकेडमी अब तक कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को प्रशिक्षित कर चुकी है। बूंदी की यह शाखा इस गौरवशाली यात्रा में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ेगी।
बूंदी में हुआ टाॅपगन शूटिंग अकेडमी की नई शाखा का शुभारंभ
ram


