बूंदी। नेहरू युवा मंडल, सथुर द्वारा प्रकृति को भगवान की तरह पूजने वाले आदिवासी नेता, स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जन्म-जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामावतार मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि वार्ड पंच भैरू प्रकाश मीणा, अतिथि ओम मेवाड़ा, खेमराज कुमावत, चेतराम मीणा, संजय कुमावत रहे।अतिथियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष दीपक नरवाला द्वारा युवाओं को आदिवासी नेता के परंपरागत प्रकृति निर्भरता एवं आर्थिक समाजवाद की अवधारणा को बताते हुए युवाओं को जागृत किया । पूर्व सरपंच द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर प्रकृति की रक्षा व पौधारोपण करने पर बल दिया। कार्यक्रम में युवा विकास एवं सकारात्मक विचार प्रदर्शन के लिए स्वतंत्रता सेनानीयों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवा बालक बालिकाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम चेतराम सैनी, द्वितीय कुसुम सैनी, तृतीय कमलेश सैनी रहे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दीपक नरवाला अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल,मोहित भाट, संजय सैनी, राधिका, संगिता, पवन भाट , तुषार, संजना, सोहित आदि युवा उपस्थित रहे।

नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया जनजातीय गौरव दिवस
ram


