मुंबई। ऋषि कपूर, भारतीय सिनेमा का वह नाम, जिनकी मुस्कान, अदाकारी और जीवन से भरपूर अंदाज आज भी लाखों दिलों को रोशन करता है। उन्हें हमेशा उन सितारों में गिना जाएगा, जिनका जिक्र पीढ़ियों तक होता रहेगा। अपने लंबे और शानदार करियर में ऋषि ने न सिर्फ रोमांस का चेहरा बदला बल्कि कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा के हर रंग को पर्दे पर जिया। यही वजह है कि आज भी दर्शक उनकी फिल्मों को उसी प्यार और उत्साह के साथ देखते हैं। 4 सितंबर को ऋषि कपूर की जयंती है। इस खास मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर ने उन्हें बड़े ही भावुक अंदाज में याद किया। नीतू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ऋषि कपूर का सबसे प्यारा रूप झलकता है। यह वीडियो उनके लाइव शो ‘खुल्लम-खुल्ला विद ऋषि कपूर’ से लिया गया है। इस शो में ऋषि का बिंदास और मजाकिया अंदाज देखने को मिलता है, जिसे देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ जाए।
नीतू कपूर ने दिवंगत पति ऋषि कपूर को किया याद
ram