Neeraj Chopra ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद की अरशद की तरफ, कहा उसने अच्छी थ्रो लगाई, आज उसी का दिन था

ram

पेरिस ओलंपिक्स में गुरुवार की देर रात को अद्भुत रिकॉर्ड बनने चुके गया, जब जैवलिन थ्रो मुकाबले में नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल नहीं जीत सके। करोड़ों भारतीयों को जिस गोल्ड मेडल का इंतजार था वो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के अरशद नदीम को किला और नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडल हासिल कर सके। इसी के साथ नीरज लगातार दो ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल बनाने के रिकॉर्ड से भी चूक गए।
इस मुकाबले में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो के नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कुल छह में से सिर्फ नीरज एक ही थ्रो कर सके और अन्य सभी फाउल रहे, यानी कोई थ्रो मान्य नहीं था। नदीम ने इस मुकाबले में जो प्रदर्शन किया उससे हर कोई हैरान था। नदीम के प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हुई है। मीडिया से बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि जिसने जितनी मेहनत की वो उसे ही मिलेगा। अरशद ने बहुत अच्छी थ्रो की जो सही जगह लगी भी। उन्होंने कहा मैं जो थ्रो करना चाहता था वो नहीं कर सका, शायद आज मेरा दिन नहीं था। अरशद के साथ पहले कई मौके हुए है, लेकिन आज मेरा दिन नहीं था बल्कि उनका था। उन्होंने अच्छी थ्रो लगाई जिससे अब उनके पास जश्न मनाने का अच्छा मौका है।

वहीं बता दें कि, नीरज चोपड़ा आज़ादी के बाद व्यक्तिगत एथलेटिक में लगातार दूसरा ओलंपिक पदक अपने नाम करने वाले खिलाड़ी बने हैं। इस मुकाबले में नीरज का एक प्रयास 89.45 मीटर का रहा जबकि अन्य पांच थ्रो फाउल रहे। इस दौरान नदीम ने अपना ही 90 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा। हालांकि, इससे पहला प्रयास नदीम का फाउल रहा था। इसके बाद नदीम ने छठे प्रयास में 90 का आंकड़ा पार किया। वहीं तीसरे नंबर पर ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स रहे जिन्होंने 88.54 मीटर का थ्रो किया।

दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय
वहीं इस उपलब्धि के साथ ही नीरज चोपड़ा को एक और उपलब्धि मिली है। नीरज चोपड़ा दो ओलंपिक जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए है। नीरज चोपड़ा चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें ये उपलब्धि मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *