नवलगढ .नवलगढ में पंचायत समिति के पास निर्मित भव्य शोरूम गीतांजलि ज्वैलर्स नवलगढ शाखा का शुभारंभ फीता काटकर शिवकरण जानू की माताजी धनपति देवी द्वारा किया गया।इस अवसर पर गीतांजलि ज्वैलर्स के डाइरेक्टर प्रसिद्ध समाजसेवी शिवकरण जानू सीए रोहित चैधरी झंुझुनू जिला परिषद झुंझुनू के अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी अलायंस क्लब के पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड झुंझुनू जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष तारा पूनिया रोशन दुलड़ सुरेन्द्र ख्यालिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जानू ने बताया कि शोरूम में उच्च कोटि की गुणवता पूर्ण ज्वैलरी उपलब्ध करवाई जायेगी। कार्यक्रम मे भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह जाखड पूर्व नगरपालिका चेयरमेन सुरेन्द्र सैनी बीरबल सिंह गोदारा सुभाष ख्यालिया डाॅ हनुमान प्रसाद प्यारेलाल ढूकिया राजेन्द्र भांबू सुशीला सीगडा़ एडवोकेट विद्याधर जाखड एडवोकेट सुरेश सीगड मुरारी लाल इंदोरिया विनोद पूनिया नेकीराम पूनिया व जानू परिवार के सदस्य शेखावाटी के गणमान्य लोग पंच सरपंच सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।अलायंस क्लब नवलगढ के प्रो. मोतीचंद मालू मेजर डीपी शर्मा प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड गंगाधर सिंह सुण्डा एडवोकेट अश्विनी कुमार महर्षि अब्बास बारूदगर शोयब लंगा ओमप्रकाश सेन आदि उपस्थित थे।