बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनने पर उमर अब्दुल्ला को बधाई दी। उमर अब्दुल्ला ने आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वर्ष 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में विभाजित करने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में यह पहली चुनी हुई सरकार है। पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उमर अब्दुल्ला जी को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं कामना करता हूं कि आपके नेतृत्व में और लोगों के सहयोग से जम्मू-कश्मीर और अधिक विकसित होगा। शुभकामनाएं।

नवीन पटनायक ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने पर उमर अब्दुल्ला को दी बधाई
ram