चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत जिले से कुल 57 स्वरोजगार ऋण के पात्र लाभार्थियों के आवेदन भिजवाएं गए है। जिला परियोजना अधिकारी विनोद कुमार गन्ना ने बताया कि जिला कलक्टर आलोक रंजन के दिशा-निर्देशानुसार जिले से 57 पात्र स्वरोजगार ऋण के पात्र लाभार्थियों के आवेदन फॉर्म को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाने हेतु भिजवाए गए है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त स्ट्रीट वेण्डर थेला पर माल बेचने वाले, सब्जी विक्रेता, माला बेचने वाले, नाई, कुम्हार, मनीहारी, फल विक्रेता आदि 1828 पात्र व्यक्तियों के फॉम आर्थिक सहायता हेतु बैंकों को भिजवाएं जाकर 1246 पात्र व्यक्तियों को बैंकों से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया जो भी इच्छुक लाभार्थी अपने व्यवसाय के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार के लिए ऋण लेना चाहे वह लाभार्थी नगर परिषद कार्यालय के कमरा नंबर 14 से फॉर्म प्राप्त कर, फॉर्म की पूर्ति कर जमा कराएं, ताकि निर्धारित समय पर उन्हें स्वरोजगार हेतु, राज्य सरकार की निर्धारित योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाने हेतु भिजवाया जा सके।