हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय काव्यधारा विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी 1 व 2 मार्च को

ram

जोधपुर। हिंदी विभाग, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर एवं भारतीय समाज विज्ञान एवं अनुसंधान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।

संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ. प्रवीण चंद ने बताया कि संगोष्ठी का उद्घाटन समारोह 1 मार्च, 2025 को प्रातः 10:30 बजे विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय स्थित बृहस्पति सभागार में होगा।

डॉ. प्रवीण चंद ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य अतिथि महाराजा सियाजी राव गायकवाड़ विश्वविद्यालय बड़ौदा के हिंदी विभाग के प्रो. दीपेंद्र सिंह जाडेजा होंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. मंगलाराम बिश्नोई करेंगे।
समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान पत्रिका जोधपुर के संपादक अभिषेक सिंघल होंगे।

संगोष्ठी के आयोजन सचिव ने बताया कि समारोह की बीज वक्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग की प्रो. भारती गोरे होंगी। समारोह में स्वागत भाषण हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो महीपाल सिंह राठौड़ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *