कोटा। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसके तहत गुरूवार को डी.सी.एम रोड स्थित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में कई राजकीय, निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र व छात्राओं द्वारा भ्रमण कर मॉडल्स की जानकारी ली एवं वैदिक गणित के विशेषज्ञ रद्युवीर सिंह सोलंकी द्वारा वैदिक गणित के चार्ट्स के माध्यम से त्वरित गणना के गुर सिखाए गए।
क्षेत्रीय कार्यालय में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा जारी महान वैज्ञानिक भारत रत्न प्रो. सी.वी. रमन की स्मृति में जारी बेजेस अति. जिला कलक्टर प्रशासन मुकेश चौधरी, अति. जिला कलक्टर (सीलिंग) कृष्णा शुक्ला, सीएमएचओ डॉ. नरेंद्र नागर, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग रचना शर्मा, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग नरेश मीणा एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को चिन्ह लगाकर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
विज्ञान केन्द्र के सहायक निदेशक विकास शर्मा ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन 28 फरवरी विज्ञान केन्द्र में किया जाएगा जिसके अंतर्गत विशेषज्ञों द्वारा वार्ता, व्याख्यान, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, मॉडल प्रदर्शनी आदि विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थी भाग लेंगे।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस शुक्रवार को
ram