बालोतरा। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बालोतरा न्याय क्षेत्र के सभी न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में वर्ष 2025 की द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 24 मई को किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के अध्यक्ष एम. आर. सुथार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार शनिवार होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन माध्यम से भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन स्टेज पर धन वसूली के प्रकरण, विद्युत विभाग के बकाया बिलों के प्रकरण, बी.एस.एन.एल. के बकाया बिलों से संबंधित प्रकरण और न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में दाण्डिक शमनीय अपराध, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली मामले, एम.ए.सी.टी. मामले, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद, घरेलू हिंसा के विवाद (तलाक के अलावा), श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, राजस्व प्रकरण, उपभोक्ता संरक्षण मंच में लम्बित प्रकरण तथा अन्य सिविल मामले जिनमें आपसी राजीनामा से निस्तारण संभव हैं, रखे जाएगें।
सिद्धार्थ दीप ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु बालोतरा मुख्यालय, बाड़मेर, सिवाना, चौहटन, सिणधरी, शिव व गुड़मालानी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में लम्बित मुकदमों व प्री-लिटिगशन स्टेज के प्रकरणों, राजस्व न्यायालयों तथा उपभोक्ता संरक्षण मंच में लम्बित प्रकरणों की सुनवाई हेतु 10 बैंचों का गठन किया गया है। जिला एवं सेशन न्यायालय, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय तथा पारिवारिक न्यायालय, बालोतरा के लम्बित मामलों की सुनवाई हेतु पारिवारिक न्यायाधीश, अजीज खान की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया है तथा पैनल अधिवक्ता उमरदीन मेहर बैंच के सदस्य होंगे। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट संख्या 01 व संख्या 02 बालोतरा तथा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बालोतरा/पचपदरा एवं अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, बालोतरा के न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों की सुनवाई हेतु अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सं 01 डॉ रामचन्द्र चौहान की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है। जिसमें पैनल अधिवक्ता भगवतसिंह राठौड़ सदस्य होंगे। स्थायी लोक अदालत व उपखण्ड क्षेत्र बालोतरा व कार्यपालक मजिस्ट्रेट, बायतु क्षेत्र के प्री-लिटीगेशन व लम्बित मामलों की सुनवाई हेतु सिद्धार्थ दीप सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी, बालोतरा अशोक कुमार व अधिवक्ता कैलाश कुमार माहेश्वरी सदस्य होंगे।
बाड़मेर तालुका मुख्यालय पर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 व संख्या 02 बाड़मेर/चौहटन के लम्बित प्रकरण तथा तालुका मुख्यालय पर प्राप्त प्रि-लिटिगेशन प्रकरण, उपभोक्ता मंच के प्रकरण की सुनवाई हेतु संयुक्त बैंच की अध्यक्षता न्यायाधीश मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बाड़मेर नरेन्द्रसिंह मालावत करेंगे तथा इसमें सरिता पारिक सदस्य होंगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 व 02 बाड़मेर, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रिंसीपल किशोर न्याय बोर्ड बाड़मेर, अतिरिक्त सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 व 02 बाड़मेर एवं ग्राम न्यायालय बाड़मेर में लम्बित प्रकरणों व उपखण्ड क्षेत्र बाड़मेर, बायतु, शिव, रामसर, गडरारोड के राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों की सुनवाई हेतु अति0 न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 बाड़मेर कार्तिका गहलोत की अध्यक्षता में बैंच का गठन किया गया, जिसमें खा चाण्डक पैनल अधिवक्ता सदस्य होंगे। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय सिवाना के लम्बित प्रकरण, प्रि-लिटिगेशन संबंधी प्रकरण व उपखण्ड क्षेत्र एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, सिवाना के राजस्व प्रकरणों की सुनवाई हेतु दिग्विजय देथा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिवाना की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी, सिवाना व लादाराम, पैनल अधिवक्ता सदस्य होंगे। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गुड़ामालानी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट गुड़ामालानी में लम्बित प्रकरण, प्रि-लिटिगेशन से संबंधित प्रकरण व उपखण्ड क्षेत्र धोरीमन्ना/गुड़ामालानी के लम्बित राजस्व प्रकरणों की सुनवाई हेतु नगेन्द्र मीना अति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, गुड़ामालानी की अध्यक्षता में संयुक्त बैंच का गठन किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी, गुड़ामालानी व पप्पूराम पैनल अधिवक्ता सदस्य होंगे। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चौहटन, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट चौहटन/सेड़वा में लम्बित प्रकरण, प्रि-लिटिगेशन से संबंधित प्रकरण व उपखण्ड क्षेत्र चौहटन व सेड़वा के लम्बित राजस्व प्रकरणों की सुनवाई हेतु विजय कुमार, अति. मुख्य एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, चौहटन की अध्यक्षता में संयुक्त बेंच का गठन किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी, चौहटन व उदयभान सिंह पैनल अधिवक्ता सदस्य होंगे। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, शिव में लंबित प्रकरण व उपखण्ड क्षेत्र के लंबित राजस्व प्रकरणों की सुनवाई हेतु रविन्द्र छाबा, न्यायिक मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बेंच का गठन किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी, शिव और अधिवक्ता हेमेन्द्र सिंह भाटी सदस्य होंगे तथा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिणधरी में लंबित प्रकरण व उपखण्ड क्षेत्र के लंबित राजस्व प्रकरणों की सुनवाई हेतु सौरव, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिणधरी की अध्यक्षता में बेंच का गठन किया गया है जिसमें उपखण्ड अधिकारी, सिणधरी और अधिवक्ता सवाई राम सियाग सदस्य होंगे
राष्ट्रीय लोक अदालत प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक संबंधित न्यायालयों में तथा इसके अतिरिक्त उपखण्ड क्षेत्र के लम्बित राजस्व प्रकरण व उपभोक्ता मंच के प्रकरणों की सुनवाई उपरोक्तानुसार संयुक्त बैंचों के साथ तथा बालोतरा मुख्यालय पर प्राप्त प्रि-लिटिगेशन स्टेज, स्थायी लोक अदालत व उपखण्ड क्षेत्र बालोतरा व सिणधरी के प्रकरणों की सुनवाई एडीआर सेंटर, बालोतरा में होगी।
सचिव ने समस्त अधिवक्तागण व पक्षकारों से अपील की है कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपने राजीनामा योग्य मामलों को निपटा कर लोक अदालत का लाभ उठावें।
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 24 मई को
ram


