चूरू। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के बाहुल्य क्षेत्र के व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध की दृष्टि से 24 से 27 सितंबर तक राजगढ़ तहसील में निःशुल्क एससी आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उपनिदेशक (प्रशासन) चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 24 सितंबर को राजगढ़ तहसील के गांव बालन, 25 सितंबर को गांव लंबोर छिंपियान, 26 सितंबर को अमरपुरा तथा 27 सितंबर को बास रड़साना में शिविर होंगे। शिविर प्रभारी डॉ पवन कुमार शर्मा रहेंगे। इसके अलावा डॉ अभिनव शर्मा, डॉ अरविंद शर्मा, मुकेश लाटा अपनी सेवाएं शिविर में देंगे।