उदयपुर। उद्यान आयुक्तालय जयपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार जिले में संचालित उद्यानिकी गतिविधियों के लिए किसानों का चयन लॉटरी या रेण्डमाईजेशन विधि से किया जाएगा।
उप निदेशक उद्यान डॉ कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन अन्तर्गत संचालित उद्यानिकी घटकों में जिन किसानों ने राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन किया है, उनका चयन लॉटरी विधि से होगा। इसके लिए उद्यान आयुक्तालय स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। शर्मा ने बताया कि ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस, पैक हाउस, नर्सरी स्थापना, प्याज भण्डारण संरचना, उद्यानिकी यंत्रीकरण, पॉली हाउस में उच्च मूल्य की सब्जियों का उत्पादन करने वाले किसानों के आवेदन जिले को आवंटित लक्ष्य की तुलना में डेढ़ गुना (150 प्रतिशत) से अधिक होने पर ऑनलाइन लॉटरी की जायेगी।
इस लॉटरी प्रक्रिया में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के उन आवेदक किसानों के आवेदन भी कैरी फॉरवर्ड किए जाकर सम्मिलित किया जायेगा जिनका पूर्व के वर्ष में लॉटरी में चयन नहीं हुआ तथा योजना से अब तक लाभान्वित नहीं हुए है। वर्ष 2024-25 में जिन किसानों ने 30 जून तक राज किसान साथी पोर्टल पर इन योजनाओं में आवेदन किया है उनको लॉटरी अनुसार चयन कर लाभान्वित किया जाएगा।
राष्ट्रीय बागवानी मिशन : उद्यानिकी गतिविधियों में किसानों का चयन लॉटरी से
ram