नसीराबाद (अजमेर)। नगर पालिका के द्वारा गुरूवार को बंदे गंगा जन संरक्षण अभियान के तहत गंगा दशहरा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम को जन अभियान का रूप देते हुए वन्दे गंगा जल संरक्षण संकल्प की शपथ दिलवाई तथा खापरी रोड़ तलाई तालाब किनारे दीप प्रज्वलित एवं सरोवर पूजन किया गया। अधिशासी अधिकारी के अनुसार शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत पौधारोपण की तैयारी, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, चिन्हित स्थलों पर प्लास्टिक कचरे का निष्पादन, नो प्लास्टिक डे आयोजन सफाई एवं रखरखाव जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर नगरपालिका के समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, स्वच्छता मित्र, स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जल संरक्षण केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। नगरपालिका नसीराबाद द्वारा वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रमों से नागरिकों में जल-संरक्षण के प्रति चेतना विकसित हो रही है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए अमूल्य जल-संपदा को सुरक्षित रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आयोजित कार्यक्रम में अधिशाषी अधिकारी पिंटू लाल नगरपालिका के नवीन रियाड, महेन्द्र सिंह चौहान, ललिता वैष्णव, लीलाधर भाटी, आकाश घुस्सर, पूजा गुर्जर, अक्षय सोनी, प्रेमसुख रियाड, उपदेष कुमार शर्मा, मनीष कुमार मीणा, सुरेन्द्र कुमार जाट, रविकान्त लाखन मौजूद रहे।

नसीराबाद : वंदे गंगा जन संरक्षण जन अभियान, सरोवर की पूजन कर किया श्रमदान
ram


