नसीराबाद (अजमेर) । केंद्र सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद के द्वारा कस्बे में सौंदर्य करण के मध्य नजर पटेल उद्यान मार्ग पर स्थित लाल डिग्गी पर एक सेल्फीपॉइट बनाया गया जिसका की अनावरण शुक्रवार को छावनी परिषद बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर हरीश कुमार छावनी परिषद सी ई ओ डॉक्टर नीतिश गुप्ता मनोनीत सदस्य सुशील गदिया ने किया। इस मौके पर छावनी परिषद के कार्मिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

नसीराबाद (अजमेर) : सेल्फी पॉइंट का किया अनावरण
ram


