बारां। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) धनराज मीणा ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से जिले में 3160 हैक्टेयर क्षेत्र में नैनों यूरिया एवं डीएपी का छिड़काव करवाया जाएगा। इस पर किसानों को अधिकतम 2500 रुपए प्रति हैक्टयेर तक अनुदान मिलेगा। नैनों यूरिया एवं डीएपी के छिड़काव के लिए क्लस्टर बनाए जाएंगे। एक क्लस्टर न्यूनतम 10 हेक्टेयर का होगा। इसके लिए एक जगह 10 हेक्टेयर भूमि होना जरूरी है। किसानों के खेतों पर छिड़काव कराया जाएगा। प्रति हैक्टेयर 2.5 बोटल नैनो यूरिया एवं डीएपी का छिड़काव होगा। क्लस्टर चयन के बाद राज किसान साथी पोर्टल पर किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद किसान कय-विक्रय सहकारी समिति व ग्राम सेवा सहकारी समिति या पंजीकृत विक्रेता से नैनो यूरिया एवं डीएपी खरीद सकेंगे।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार ने बताया कि नैनों यूरिया एवं डीएवी का छिड़काव नमो ड्रोन दीदी योजना एवं कस्टम हायरिंग सेंटर पर उपलब्ध ड्रोन से किया जा सकेगा। नैनों यूरिया एवं डीएपी का छिड़काव पहले स्वयं किसान अपने स्वयं के खर्च पर करायेगा इसके बाद संबंधित सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षक द्वार राज किसान भौतिक सत्यापन ऐप के माध्यम से कृषि विस्तार के संयुक्त निदेशक को भिजवाई जाएगी। जिसके आधार पर संबंधित किसानों को नैनो यूरिया छिड़काव पर प्रति हैक्टेयर 2000 रूपए एवं नैनो डीएपी छिड़काव पर अधिकतम 2500 रूपए प्रति हैक्टेयर अनुदान किसानों के खाते में जमा हो सकेगा। अनुदान वितरण में अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला, बी.पी.एल., लघु, सीमान्त कृषकों एवं अन्त्योदय, खाद्य सुरक्षा परिवारांे के कृषकों को प्राथमिकता से लाभान्वित किया जाएगा।
नैनों यूरिया एवं डीएपी का उपयोग कर फसलों में नाइट्रोजन एवं फास्फोरस की आपूर्ति की जा सकेगी। अभी किसानों द्वारा फसलों की बढ़वार के लिए आवश्यक नाइट्रोजन एवं फास्फोरस की आपूर्ति के लिए रासायनिक यूरिया एवं डीएपी उर्वरक का प्रयोग किया जा रहा है जिसका उपयोग बुवाई व खड़ी फसल में किया जाता है। इसके विकल्प के रूप में विभाग की ओर से नैनो यूरिया एवं डीएपी को बढ़ावा देने के लिए 3160 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही किसानों को तकनीकी जानकारी दी जाएगी।
नैनो यूरिया एवं डीएपी छिड़काव के लक्ष्य आवंटित किए जाएगे नैनों यूरिया एवं डीएपी के छिड़काव के लिए सहायक निदेशक कृषि विस्तार के द्वारा सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षको को लक्ष्य आवंटित किए जाएंगे किसान के खेत में फसल चक्र के अनुसार नैनो यूरिया का छिड़काव रबी फसल में गेहूं, जौ, सरसों व चना तथा खरीफ फसल में सोयाबीन, मक्का व मूंगफली में किया जा सकेगा।
3160 हेक्टेयर में होगा नैनो यूरिया एवं डीएपी का ड्रोन से छिड़काव किसानों को मिलेगा अधिकतम 2500 रु. प्रति हेक्टेयर तक अनुदान
ram


