नाहरगढ़ : प्यार सजा है तेरा द्वार भवानी, आकर्षक सजाई माता की झांकियां, बड़ी संख्या उमड़ रहे श्रद्धालु

ram

नाहरगढ़। नाहरगढ़ कस्बे में नवरात्रि के पावन अवसर पर लगभग दर्जन भर से अधिक स्थानों पर माता की सुंदर भव्य झांकियां सजाई गई है। जहाँ भक्तों के द्वारा रोजाना मातारानी का अलग अलग श्रृंगार कर दरबार सजाया जा रहा हैं। और रोजाना होने वाली महाआरती में सैंकड़ों भक्तगण भाग लेकर पूजा अर्चना कर रहे है। कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में, टेक के नीचे, नागर मोहल्ला गीगचा दरवाजा तोड़ , कोली मोहल्ला, गीगचा दरवाजा कुशवाह बस्ती सहित सोनीपुरा टापरा, हिम्मतगढ़ टापरा और अन्य कई स्थानों पर माता की भव्य झांकियां सजाई गई। गीगचा दरवाजा पर मां काली की भव्य , विशाल आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर भव्य झांकी सजाई, चारों ओर विद्युत झालरों से साज सज्जा की गई है। वही कोली मोहल्ला में भी माँ जगदम्बा की भव्य झांकी सजाई और विद्युत साज सज्जा की गई। झांकियों में युवक युवतियों द्वारा डांडिया, गरबा सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है। ऐसे में कस्बेवासियों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। रोजाना होने वाली महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर पूजा अर्चना कर रहे है। वही झांकियों सहित देवालयों में लगातार 9 दिवसीय रामायणजी, भजन, कीर्तन, जागरण सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहे है। कस्बे के लालकिला परिसर में स्थित आशापाला माता के मंदिर में और रंगबाड़ी बालाजी मंदिर पर नो दिवसीय अखंड रामायणजी का पाठ किया जा रहा है। गायत्री माता मंदिर में भी दर्शन करने व पूजा अर्चना करने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। वही ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगो द्वारा मातारानी की झांकियां सजाकर पूजा अर्चना की जा रही है। जिसमें श्रद्धालु रोजाना होने वाली महाआरती में भाग लेकर श्रद्धालु माता के दर्शन कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *