नाहरगढ : विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल कार्यकर्ताओं तालाबंदी कर जताया विरोध

ram

– ग्राम विकास अधिकारी के आश्वासन पर माने
– गोवंश को आवारा स्वानों से बचाने का मामला
नाहरगढ। नाहरगढ़ कस्बे में गुरुवार को विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गोवंश को स्वानों से बचाने की समस्या का निराकरण नहीं होने पर ग्राम पंचायत भवन की तालाबंदी की। जिस पर ग्राम विकास अधिकारी जगदीशचंद सहरिया द्वारा समझाइश कर आवारा हमलावर स्वानों को दूर जंगल में छोड़ने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बे सहित क्षेत्र में आए दिनों आवारा स्वानों द्वारा हमला कर गौवंशो को शिकार बना कर घायल करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे गौभक्तों, कामधेनु गौशाला समिति सदस्यों सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकताओं में द्वारा रोष जताया जा रहा था। और पूर्व में भी कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंप कर समस्या के निराकरण की मांग की गई थी। वही पूर्व में ग्राम पंचायत को ज्ञापन सौंप कर 3 दिन का अल्टीमेटम देकर तालाबंदी की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद 3 दिन बाद भी कोई निर्णय नहीं होने पर गुरुवार को विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में खेड़ापति बालाजी मंदिर से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए ग्राम पंचायत पहुंच कर गोवंश को बचाने को लेकर ग्राम पंचायत के खिलाफ भारी नारेबाजी की। और पंचायत भवन की तालाबंदी कर धरना दिया। जिसके बाद ग्राम विकास अधिकारी जगदीशचंद सहरिया, प्रशासक सोहनलाल सहरिया, वार्ड पंच सत्यनारायण नागर, सुरेश नागर ने समझाइश का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद ग्राम विकास अधिकारी के आश्वासन के बाद पर कार्यकर्ता माने। वही मौके पर ही ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत क्षेत्र के सभी हमलावर आवारा स्वानों को 7 दिन के भीतर पकड़वाकर दूर जंगल में छोड़ने का निर्णय लिया गया। साथ ही मृत जानवरों को भी मुख्य सड़क और कस्बे के आस पास न फेक कर कस्बे और सड़क से दूर फिकवाने का निर्णय लिया।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *