नाहरगढ़। नाहरगढ़ कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राज्य सरकार के निर्देशानुसार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर मंगलवार को 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चो को अलमेंडाजोल की गोली खिलाई गई । सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मपाल गुर्जर द्वारा ओपीडी के दौरान भी अलमेंडाजोल गोली का वितरण किया व अलमेंडाजोल गोली खाने से होने वाले फायदा और नही खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी। सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर रामेश्वर दयाल द्वारा समूर्ण क्षेत्र में उक्त कार्यक्रम की मोनेटरिंग कर सभी एडब्ल्यूसी व विद्यालय में एलबेंडाजोल गोली को खिलवाया गया व साथ ही अपील की गई कि क्षेत्र के सभी बच्चे इस गोली को अवश्य खाये। वही उन्होंने बताया कि आगामी 29 अगस्त को भी शेष बच्चे यह गोली खाकर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है। एएनएम योगिता मीणा, भागवती समूसा, गीता कुमारी, संजू डारा, विजयलक्ष्मी आशा सहयोगिनी लक्ष्मी तोमर, गीता सेन और राधा शर्मा ने पूर्ण सहयोग किया।

नाहरगढ़ : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यार्थियों को दी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां
ram


