नाहरगढ : कपिलधारा से निकाली भव्य पावन कावड़ यात्रा, शिवालय पर जलाभिषेक हुआ

ram

नाहरगढ। कस्बे में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को कस्बेवासियों द्वारा लगभग 8 किमी दूर स्थित प्राचीन तीर्थ एवं पर्यटन स्थल कपिलधारा से नाहरगढ़ तक पावन कावड़ यात्रा निकाली गई। और कस्बे के टिंकलेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य जलाभिषेक किया। अलसुबह कावड़ यात्री प्राचीन तीर्थ स्थल कपिलधारा पहुंचे। जहां गौमुख के पावन जल में स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना की। वही कावड़ में गौमुख का पावन जल भर पैदल नाहरगढ़ तक कावड़ यात्रा निकाली। इस दौरान कावड़ियों में बच्चे, युवा, बुजुर्ग सहित महिलाओं व बालिकाओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए डीजे के साथ कावड़ यात्रा कस्बे में पहुंची। इस दौरान कावड़ यात्रा के रास्ते में गुना रोड विद्युतेश्वर महादेव मंदिर, कचहरी प्रांगण स्थित शिव मंदिर, बाबा रामदेव जी मंदिर, भगवान जगदीशजी के मंदिर, टिंकलेश्वर महादेव मंदिर, गीगचा दरवाजा रोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया गया। वही ग्राम बालापुरा के ग्रामवासियों द्वारा भी कावड़ यात्रा निकाल कर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। कावड़ियों का जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर व फल वितरण कर स्वागत किया गया। कस्बे में लोगों ने जगह जगह छबीले भी लगाकर स्वागत किया। भगवान भोलेनाथ के विद्युतेश्वर महादेव मंदिर में आचार्य पंडितों द्वारा दोपहर को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कराया। उसके बाद भगवान शिव सहित वहां स्थित पूरे शिव परिवार का आकर्षक श्रंगार किया गया। विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों से आकर्षक साज सज्जा की गई। शाम को महाआरती के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया। वही अन्य महादेव मंदिर में भी जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया। वही श्रावण मास के सोमवार को दिनभर देवालयों में विशेष पूजा अर्चना के लिए श्रदालुओं की भीड़ उमड़ी। दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। देवालयों में भजन कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगो ने व्रत उपवास रखकर भगवान शिव की उपासना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *