नाहरगढ़। कस्बे में स्वर्णकार समाज द्वारा भगवान अजमीढ़ जयंती धूमधाम से मनाई गई।जिसमे समाज के लोगो ने परिवार सहित भाग लिया। समाज अध्यक्ष रजनीश सोनी सहित समाज के लोगो ने बताया कि इस अवसर पर समाज के लोगो द्वारा लालकिला परिसर में स्थित माँ आशापाला माता मंदिर परिसर से विशेष पूजा अर्चना करके बैंड बाजों की मधुर धुन के साथ आतिशबाजी करते हुए घुड़सवारों से सुसज्जित शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आगे घुड़सवार चल रहे थे।पीछे युवा भगवान के जयघोष करते हुए चल रहे थे। भगवान अजमीढ़ महाराज की सुसज्जित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। वही पीछे समाज की महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। बच्चे ध्वज पताका लिए आगे आगे चल रहे थे। शोभायात्रा कस्बे के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई वापिस आशापाला माता के मंदिर परिसर पर पहुंची। जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान लालकिला परिसर में ही समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। अतिथियों द्वारा सभी को सम्बोधित किया। प्रतियोगिताओं में स्वाग में अयोध्या राम भगवान में निहारिका सोनी प्रथम, द्वितीय स्थान पर तेजस्वी सोनी रही। वही फेन्सी ड्रेस में माधव सोनी प्रथम वामन अवतार में, कार्तिक सोनी द्वितीय स्थान, नव्या सोनी झांसी की रानी में, नन्दनी सोनी राधा रानी, अम्बिका पद्मावती तृतिय स्थान पर रही। वही महिलाओ द्वारा भी विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किये। प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतियोगियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान स्वर्णकार समाज के मंत्री रामु सोनी, उपाध्यक्ष हेमन्त सोनी, कोषाअध्यक्ष हरीश सोनी, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सोनी,धर्मेंद्र सोनी, जुगलकिशोर सोनी, महेंद्र सोनी, चेतन सोनी, संजय सोनी, गणेश सोनी भुवनेश सोनी, जगदीश सोनी, कैलाश सोनी, युवा जिला उपाध्यक्ष नितिन सोनी,परमानन्द सोनी, नेमीचंद सोनी,गजेन्द्र सोनी,कार्तिक सोनी, हरीओम सोनी,राजकुमार सोनी , गणेश सोनी जलवाड़ा, मुकेश सोनी,रोहित सोनी, हेमंत सोनी,आदित्य सोनी,मोहित सोनी,राहुल सोनी,किंसु सोनी,निमिष सोनी, नीरज सोनी, शिवम सोनी, ऋषभ सोनी,तन्मय सोनी, प्रियांशु सोनी, दीपेश सोनी, कृष्णकांत सोनी आदि ने उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग किया। वही कस्बे सहित जलवाडा,किशनगंज,भंवरगढ़ क्षेत्र के समाज के लोगो ने भी परिवार सहित भाग लिया।

नाहरगढ़ : भव्य शोभायात्रा निकाल स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई अजमीढ जयंती
ram