नाहरगढ़ : तीन बार पैमाईश के बावजूद नहीं थमा डोल मेला भूमि का विवाद, 3 दिन में अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम पंचायत में दिया नोटिस

ram

नाहरगढ़। नाहरगढ़ कस्बे में विगत कई दिनों से चल रहे ढोल मेल सीमा ज्ञान के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामवासियों की मांग पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन द्वारा 3 बार सीमाज्ञान किया जिसके बाद भी डोल मेला विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार को ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व समाज के अध्यक्ष सहित सर्व समाज के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया जिसमें ग्राम वासियों द्वारा पैमाईश की गई डोल मेला मैदान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवा कर विकास कार्य करवाने की मांग की गई। वहीं इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी जगदीश चंद्र सहरिया ने भी उपस्थित सभी लोगों से अपने सुझाव मांगे जिस पर लोगों ने संपूर्ण भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं करें जाने पर देव विमान रोककर विरोध जताने की बात कही। वहीं बैठक में उपस्थित अग्रवाल समाज द्वारा भी समाज की कब्जासुदा भूमि के डोल मेला मैदान में आने के बाद उसमें से पांच बिस्वा भूमि छोड़ने का प्रस्ताव रखा साथ ही डोल मेला मैदान के एक अन्य निजी खाताधारक के खाते में बताई गई खाली भूमि को भी डोल मेला मैदान में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। जिस पर कुछ लोगों द्वारा सहमति जताई गई जबकि अधिकांश लोग बैठक से उठकर बाहर की ओर चले गए। इसके बाद अग्रवाल समाज के लोग और ग्राम पंचायत की टीम के साथ कुछ ग्रामीण डोल मेला मैदान पहुंचे और फीट से ढोल मेला मैदान में सब्जी मंडी की नपाई की गई , वहीं मौके पर ही जेसीबी मंगवा कर सीमाओं पर नींव खोदने का कार्य शुरू किया गया नींव खोदने के दौरान ही एक अन्य निजी खाताधारक ने अपनी खाते की जमीन पर जेसीबी चलाने को लेकर विवाद किया जिस पर उसके खाते में दर्शाई गई भूमि का हिस्सा छोड़कर शेष भूमि पर जेसीबी से नींव खुदवाई गई वह अग्रवाल समाज की कब्जासुदा भूमि के लगभग पांच बिस्वा हिस्से तक जेसीबी चला कर दीवार ढहा दी गई। इस मामले को लेकर ग्राम विकास अधिकारी जगदीश चंद्र सहरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। ग्राम सभा में समझाइश के बावजूद सहमति नहीं बनने पर पूर्व में दिए गए नोटिस के अनुसार 7 दिवस का समय पूर्ण होने के बाद नियम अनुसार तीन दिवस का अंतिम नोटिस जारी किया गया है जिसके बाद प्रशासन के सहयोग से सीमा ज्ञान कर चिन्हित की गई भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *