नाहरगढ : रोजाना हो रहा सुसज्जित झांकियों में आकर्षक श्रृंगार

ram

नाहरगढ। नाहरगढ़ कस्बे में भगवान गणपति महाराज की स्थापना के साथ ही लगभग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य झांकियां सजाई गई। जहां भगवान गणपति महाराज का रोजाना आकर्षक श्रृंगार किया जा रहा है। वही सुबह शाम को रोजाना होने वाली महाआरती में श्रद्धालु परिवार सहित भाग लेकर पूजा अर्चना कर रहे है। कस्बे में नटखट बाल गणेश मंडल आयोजन समिति के तत्वाधान में कुशवाह मोहल्ला में भी भव्य झांकी सजाई गई। वही कस्बे में विभिन्न संगठनों व युवाओं द्वारा सिद्धिविनायक आयोजन समिति, बस स्टैंड चौराहे के निकट गजानंद मंडल खेड़ापति बालाजी धाम, नाहरगढ जीएसएस पर शिव गणेश मंडल, मुख्य बाजार में बाल गणेश नवयुवक मंडल, कुशवाह मोहल्ले में गणपति नवयुवक मंडल, श्री बाल गणपति मंडल, गीगचा दरवाजा सहित अन्य कई स्थानों पर भगवान।गणपति महाराज की झांकी सजाई गई। वही कार्यकर्ताओं द्वारा झांकियों को भव्य रूप दिया जा रहा है। कस्बे में जगह जगह स्वागत द्वार भी लगाए गए। वही आकर्षक विद्युत सज सज्जा की गई। ऐसे में पूरे कस्बे का माहौल भक्तिमय दिखाई दे रहा है। वही कई श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों पर भी भगवान गणपति महाराज की स्थापना कर रोजाना विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *