नाहरगढ : तेजाजी महाराज के थानक पर श्रद्धा पूर्वक परिवार सहित शीश नवाया

ram

नाहरगढ। नाहरगढ़ कस्बे व क्षेत्र में भगवान तेजाजी महाराज का पावन पर्व बहुत उत्साहपूर्वक मनाया गया। दोपहर को नागर समाज के मंदिर से भगवान तेजाजी महाराज के पावन ध्वज की शोभायात्रा निकाली गई। सभी श्रद्धालु बरसात में भी श्रद्धाभाव से जयजयकार करते हुए शोभा यात्रा में सम्मिलित हुए। जो कि बस स्टेंड के निकट स्थित तेजाजी महाराज के थानक पर पहुंचे। जहां पर विधिवत पूजा अर्चना करके पावन ध्वज की स्थापना की गई। इस दौरान भगवान तेजाजी महाराज के थानक पर श्रद्धालुओं ने परिवार सहित शीश नवाया। और घर परिवार सहित क्षेत्र में खुशहाली की कामना करके विधिवत पूजा अर्चना की। लोगो ने तेजाजी महाराज के थानक पर दूध चढ़ाकर लड्डूओ का भोग लगाया। इस दौरान लोगो की पूजा अर्चना के लिए लोगो की भीड़ लगी रही। लोगो ने व्रत उपवास रखे। वही डोल मेला परिसर में तेजाजी महाराज के थानक के आसपास बरसात कारण कीचड़ हो गया। जिससे ध्वजा की परिक्रमा में लोगो को परेशानी हुई। वही ग्राम पंचायत द्वारा परिक्रमा की जगह सही नहीं कराने से लोगो में रोष दिखाई दिया।
दूध से बने सपड़ाव का घरों किया छिड़काव- नाहरगढ में परंपरा अनुसार लोगो ने तेजाजी महाराज के थानक पर दूध चढ़ाया। जिसपर पूजा अर्चना के बाद लोगो को तेजाजी महाराज के थानक पर चढ़ाए गए दूध का वितरण किया गया। जिसे लोगो द्वारा घरों पर ले जाकर दूध से बने सपड़ाव का छिड़काव किया गया। लोगो में मान्यता है कि सपडाव का छिड़काव करने से घरों में कीड़े कांटे का डर नहीं रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *