नाहरगढ़। नाहरगढ़ कस्बे में मुख्य चौराहे पर जलभराव और डोल मेला मैदान में जलभराव की समस्या पिछले कई दिनों से आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। जिसको लेकर कस्बेवासियों द्वारा कई बार ज्ञापन व शिकायत देकर समस्या का निस्तारण करने की मांग की। परंतु प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। आखिरकार फिर से कस्बे में मांग उठने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा नाले का खुलासा कर समस्या का।निस्तारण किया। प्राप्त जानकारी अनुसार हर साल बरसात के समय में तालाब के वेस्टबेयर का पानी इतने वेज से चौराहे पर होकर निकलता था कि अकेला आमजन उसको पार करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। यहां तक कि ज्यादा पानी आने की स्थिति में आपको दुपहिया व चौपहिया वाहन भी नहीं निकाले जा सकते थे। ऐसे में कस्बेवासियों की मांग पर गुरुवार को ग्राम पंचायत ने संज्ञान लेते हुए जेसीबी से माध्यम से मुख्य चौराहे पर बड़े नाले के पाईप का खुलासा करवाया जिससे दूसरी तरफ के नाले में आ रहे वेस्टवियर के पानी की निकासी खुलासे किए पाइप से होकर दूसरी तरफ के नाले से होते हुए नदी तक पहुंचाया। साथ ही पुलिस के सहयोग से चौराहे पर सब्जी की थडियों व दुकानों को भी सब्जी मंडी परिसर में लगवाया। ताकि।दुर्घटना से बचा जा सके। लोगो ने बताया कि नाले के पाइप का खुलासा होने से मुख्य चौराहे पर जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। और आवागमन भी बाधित नहीं होगा वही सब्जी मंडी और डोल मेला मैदान में पानी भरने की समस्या से भी राहत मिलेगी। इस दौरान ग्राम पंचायत से उपसरपंच भगवानलाल बैरवा, वार्ड पंच बृजमोहन नामदेव, गणेश सोनी, सफाईकर्मी दीपक भूमलिया सहित कई लोग मौके पर उपस्थित रहे।

नाहरगढ़ : मुख्य चौराहे पर नाला खुलासा कर पानी निकासी की व्यवस्था की, कस्बे के मुख्य चौराहे पर जलभराव से मिलेगी राहत
ram


