नागपुर हिंसा : प्रियंका चतुर्वेदी ने जताई साजिश की आशंका, संसद में उठाएंगी मुद्दा

ram

नई दिल्ली । शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नागपुर हिंसा को साजिश बताया है। उन्होंने मंगलवार को दावा किया कि “दिल्ली” से नैरेटिव सेट होता है, जिसे महाराष्ट्र में लागू किया जाता है।प्रियंका चतुर्वेदी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “यह एक सोची-समझी राजनीति और रणनीति के तहत हो रहा है। एक षड्यंत्र रचा जा रहा है। ‘दिल्ली’ (भाजपा मुख्यालय) से नैरेटिव सेट होता है, जिसे महाराष्ट्र में लागू किया जाता है। मेरा मानना है कि इस हिंसा के पीछे एक पृष्ठभूमि है, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने बयानबाजी की है, जो भड़काऊ है।”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र सरकार बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई है। उनसे उम्मीद है कि वे महाराष्ट्र के हित में बात करेंगे, लेकिन उन्होंने राज्य को आग में झोंका है। वह (सरकार) ध्यान भटकाने का काम कर रही है और जनता को उकसा रही है। यहां कानून-व्यवस्था की हालत खराब है। नागपुर में जो घटना हुई है, वह महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के क्षेत्र में हुई है। स्थिति इतनी खराब हो गई कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपील करनी पड़ी। मुझे लगता है कि सरकार राज्य के लिए ‘डबल डिजास्टर’ है।”

प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा नेताओं के बयान पर कहा, “मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कमजोर हैं? जब नागपुर में हिंसा हुई तो उन्हें इंटेलिजेंस यूनिट से कोई जानकारी नहीं मिली? मुझे लगता है कि उन्होंने इंटेलिजेंस को कमजोर किया होगा, क्योंकि वे चाहते हैं कि हिंसा हो। भाजपा की राजनीति है कि ध्रुवीकरण हो और अपना वोट बटोरें। अगर यह हिंसा सुनियोजित थी तो राज्य के मुख्यमंत्री चुप क्यों बैठे थे? वे सभी इसी राजनीति से पनपे हैं और इसी राजनीति से जीते हैं। मुझे लगता है कि यह घटना महाराष्ट्र के लिए शर्मनाक है।”

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने राज्य सरकार में मंत्री नितेश राणे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री के संरक्षण में आग भड़काने का काम किया है। हाल ही में मुख्यमंत्री दिल्ली भी आए, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री से भी कोई बात नहीं की। उन्हें यह एजेंडा भाता है, ताकि आग भड़कती रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *