जयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर जिले के नदबई में बनने वाले राजकीय जिला अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अस्पताल की निर्माण लागत लगभग 50.88 करोड़ रुपये होगी और आईपीडी मरीजों के लिए यहां 150 बेड उपलब्ध होंगे। अस्पताल के निर्माण से स्थानीय लोगों को घर के नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस दौरान जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक, गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक श्री जगत सिंह, श्री बहादुर सिंह, डॉ. शैलेश सिंह, डॉ ऋतु बनावत, सुश्री नौक्षम सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

नदबई: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के नदबई में राजकीय जिला अस्पताल का किया शिलान्यास – लगभग 50.88 करोड़ रुपये की आएगी लागत, 150 बेड होंगे उपलब्ध
ram