टोंक। मुस्लिम समुदाय द्वारा वक्फ संशोधन बिल को मुस्लिम विरोधी एवं ना-इंसाफी बताते हुए बिल को वापस लेने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर विगत रात्रि को विरोध प्रदर्शन किया गया। ज्ञात रहे कि विगत दिनों संसद में वक्फ संशोधन बिल पास किया गया, जिसका मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है, इसी के अन्तर्गत टोंक में भी यहां के मुस्लिम समुदाय ने इसका विरोध किया है। तथा इस आंदोलन को आगे भी किए जाने की बात सामने आई। इस मौके पर पटेल सर्कल पर मुफ़्ती आदिल नदवी एवं काशिफ जुबेरी सहित कई मुस्लिम संगठनों ने विरोध करते हुए धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष एड. काशिफ जुबेरी ने बिल को मुसलमानों के खिलाफ बताते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार मुसलमानों को अपने फैसलों के जरिए निशाना बना रही है, जो अनुचित है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर मुफ्ती आदिल नदवी, वक्फ कमेटी टोंक के सदर मिर्जा मतीउल्लाह बेग, मोहसीन रशीद, मौलवी अब्दुर्रहमान, जमात-ए-इस्लामी टोंक अध्यक्ष मोहम्मद असलम, एसडीपीआई से अब्दुल लतीफ आदि मौजूद रहे। इस मौके पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अति. पुलिस अधीक्षक टोंक ब्रजेन्द्र सिंह भाटी, वृत्ताधिकारी टोंक राजेश विद्यार्थी, शहर कोतवाल भंवर लाल, थानाधिकारी पुरानी टोंक नेमीचंद एवं जयमल सिंह सदर टोंक सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन कर दिया धरना
ram


