म्यूजिक (वॉयलन) व मिलिट्री साइंस विषय: आयोग ने जारी की साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची

ram

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मिलिट्री साइंस तथा म्यूजिक (वॉयलन) विषय की परीक्षा के फलस्वरूप साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इसमें म्यूजिक (वॉयलन) के 2 पदों के विरुद्ध 6 अभ्यर्थियों एवं मिलिट्री साइंस के 1 पद के विरुद्ध 3 अभ्यर्थियों को सम्मिलित किया गया है। इन विषयों की परीक्षा का आयोजन सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के अंतर्गत 31 मार्च 2024 को किया गया था। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षान्तर्गत तृतीय प्रश्न-पत्र (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया गया था। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रमानुसार 42 विषयों के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन आयोग द्वारा करवाया गया। इसमें 31 मार्च 2024 को 13 ऐच्छिक विषय, 17 मार्च को 2 विषय तथा 16 मई से 2 जून तक 27 ऐच्छिक विषयों के कुल 84 प्रश्न-पत्रों की परीक्षाएं आयोजित की गई। इनमें से 2 विषयों के लिए साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। आयोग द्वारा समस्त 42 विषयों की परीक्षा संपन्न होने के पच्चीसवें दिन ही 2 विषयों का परिणाम जारी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *