पाली। जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आज बुधवार को जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर डाँ. बजरंग सिंह की अध्यक्षता में प्रध.ानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना में 10000 रू के ऋण के लिए फुटकर विक्रेताओ के लिए स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी पखवाडा का संचालन 2 दिसम्बर तक के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुयी ।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सिंह ने इस अभियान के सम्बन्ध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। अतिरिक्त जिला कलक्टर डाँ. बजरंग सिंह ने सभी विभागों कों फुटकर विक्रेताओ को लाभ प्रदान करने हेतु विभागो को निर्देशित किया व आमजन को उपरोक्त लाभ लेने हेतु बैंको व विभागो से सम्पर्क करने की अपील की।
बैठक में नगर निगम आयुक्त, नवीन भारद्वाज ने बताया कि इस अभियान में वंचित आवे.दनकर्ता नवीन आवेदन कर सकते है। एवं जिन लाभार्थियों को 10000 रु. का ऋण प्राप्त हो चुका है, उन्हे स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों एवं उनके परिजनों को जन-कल्याणकारी योजनाओ विभागो द्वारा निम्नलिखित लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीएम सुऱक्षा बीमा योजना (सम्बन्धित बैंक)- बिमित व्यक्ति दुर्घटना में मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति को 2.00 लाख रु. मिलते है। जीवन ज्योति बीमा योजना (सम्बन्धित बैंक)- किसी भी कारण मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति को 2.00 लाख रु. जन-धन योजना ( सभी बैंक)- 0 बैंलेंस में खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही जननी सुरक्षा योजना (सरकारी अस्पताल)- सरकारी अस्पताल में डिलेवरी होती है तो इस योजना के तहत मां बनने वाली महिला को एक हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। उन्होंने बताया कि श्रम योगी मान धन योजना ( श्रम विभाग)- इस योजना के तहत श्रमिकों को 3000 रु. प्रति माह पंेशन दी जाती है। वन नेशन वन राशन कार्ड (रसद विभाग)- इस योजना के तहत कार्ड धारक देश में कही भी राशनले सकता है। मातृ वन्दन योजना (महिला एवं बाल विकास विभाग)- इस योजना के तहत गर्भवती महिला को 6000 की आर्थिक मदद दी जाती है।
बीओसीडब्ल्यू पंजीकरण ( श्रम विभाग)- विभिन्न सामाजिक लाभ प्रदान किया जाता है।
बैठक में , जिला रसद अधिकारी, डाँ. पुजा सक्सेना पाली, आयुक्त श्रम विभाग आसकरण मालवीय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाँ. विकास मारवाल नवीन भारद्वाज आयुक्त नगर निगम, उप-निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जेपी अरोडा , जिला मार्गदर्शी बैंक धर्मेन्द्र कुमार बैरवा,, विभिन्न नगरपालिकाओं आदि के अधिशाषी अधिकारी, उपस्थित रहें।



