नगर निगम ग्रेटर द्वारा दीवारों के सौन्दर्यकरण के माध्यम से आमजन को दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश

ram

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में श्रेष्ठ रैंक लाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में फ्लाईओवर, मुख्य सड़कों के दीवारों के सौन्दर्यकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आयुक्त मती रूकमणि रियाड़ ने बताया कि दीवारों के सौन्दर्यकरण की शुरूआत गोपालपुरा फ्लाईओवर के साईड वॉल से की गई। इन दीवारों पर टीमों द्वारा जगह-जगह पहले रेड स्पॉट को साफ किया गया पोस्टर, बैनर को हटाया गया उसके बाद पुताई कर वॉल पेन्टिग की गई।
वॉल पेन्टिग के जरिये दिया जा रहा स्वच्छता का संदेशः-
इन दीवारों पर पेन्ट कर ‘‘गंदगी से नाता तोड़ो सफाई से नाता जोड़ो’’, ‘‘जब भी बाजार जाये कपड़े का थैला लेकर जाये’’, गीले सूखे कचरे के पृथककरण संबंधी संदेश दिये जा रहे है। आगामी दिनों में सांगानेर फ्लाईओवर, दुर्गापुरा फ्लाईओवर वार्ड नं. 86, डब्ल्यूटीपी फ्लाईओवर जयपुर डेयरी के पास, टोंक फाटक टोंक रोड़, जगतपुरा फ्लाईओवर वार्ड नं. 117, मानसरोवर रीको एरिया फ्लाईओवर पर वॉल पेन्टिग कर सौन्दर्यकरण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *