Kashmir की सड़कों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकला Muharram Procession

ram

मुहर्रम (इस्लामी महीने) के महीने की दसवीं तारीख को मनाने के लिए कश्मीर में हजारों शिया मुस्लिम जदीबल इलाके में एकत्र हुए। श्रीनगर के जदीबल इलाके की ओर जाने वाली सड़कें शोक मना रहे शियाओं से भरी हुई थीं जोकि इमाम हुसैन के समर्थन में नारे लगा रहे थे। हम आपको बता दें कि हर साल कश्मीर के विभिन्न हिस्सों के शिया मुसलमान श्रीनगर के जदीबल इलाके में इकट्ठा होकर 10वें मुहर्रम को मनाते हैं। प्रभासाक्षी से बात करते हुए लोगों ने कहा कि “हम आज मुहर्रम की 10वीं तारीख को ज़दीबल में शोक जुलूस में भाग लेने, कर्बला पर उपदेश सुनने और इमाम हुसैन और उनके साथियों के साहस के बारे में सुनने के लिए एकत्र हुए हैं।”
गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके परिवार के सदस्यों तथा साथियों की इराक के कर्बला में मुहर्रम महीने की एक से 10 तारीख के बीच घेराबंदी की गई थी और कई लोगों का कत्ल कर दिया गया था। इमाम हुसैन का कत्ल मुहर्रम महीने की दसवीं तारीख को किया गया था, जिसे आशूरा कहा जाता है। हम आपको यह भी बता दें कि कश्मीर के शिया समुदाय के लोगों ने सोमवार को भी श्रीनगर के गुरुबाजार-डलगेट मार्ग पर शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम जुलूस निकाला था। कश्मीर में आतंकवाद के उभरने के बाद मुहर्रम के जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, क्योंकि अधिकारियों को आशंका थी कि अलगाववादी इस विशाल जनसमूह का दुरुपयोग गलत उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं। हालांकि पिछले साल इसकी इजाजत दे दी गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *